मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिला जनसंपर्क कार्यालय के कार्यालय परिचारी नरेश कुमार सरकारी सेवा में 35 वर्ष 6 माह 10 दिन का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर कार्यालय में समारोह का आयोजन कर उपनिदेशक सह डीपीआरओ प्रमोद कुमार व कार्यालय कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें विदाई दी। मौके पर उपनिदेशक ने उनको कर्तव्यनिष्ठ, व्यवहारकुशल एवं मिलनसार कर्मी बताते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना की। साथ ही सभी उपस्थित कर्मियों ने उनके स्वस्थ, शांतिपूर्ण एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...