प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले जिले के 17 खंड विकास अधिकारियों से सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्र ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसी तरह बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहे सात निकाय के अधिशाषी अधिकारियों से जवाब मांगा है। उन्होंने जिले के सभी अमृत सरोवरों की रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने बुधवार को विकास भवन सभागार में पेयजल संबंध सुविधाओं की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने विकास भवन सभागार में पेयजल के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हैंडपंप के मरम्मत और रिबोर के संबंध में जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हों उसकी जांच कराकर यथाशीघ्र मरम्मत कराया जाए। निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं...