भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार सूचना आयोग ने वाद संख्या 138063/16-17 में तत्कालीन लोक सूचना पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान) पर अधिरोपित आर्थिक दंड की राशि वसूली से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र दिया गया है। पत्र की कॉपी जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराई गई है। आयोग की ओर से यह पत्र विधि पदाधिकारी सह प्रभारी सचिव एडीजे संदीप अग्निहोत्री ने भेजा है। पत्र में कहा गया कि आयोग ने तत्कालीन लोक सूचना पदाधिकारी को 25 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है। 14 नवंबर 2023 को भी पत्र भेजकर अर्थदंड जमा करने के सबूत प्रतिवेदन के साथ मांगा गया था। लेकिन यह अब तक आयोग को नहीं मिला है। प्रभारी सचिव ने संबंधित प्रतिवेदन अतिशीघ्र आयोग को उपलब्ध कराने को क...