रांची, अक्टूबर 12 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा सूचना अधिकार कानून के 20 वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रेस वार्ता पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी हेमंत सरकार को पहले यह बताना चाहिए कि झारखंड में सूचना आयोग को पिछले साढ़े पांच वर्षों से निष्क्रिय क्यों रखा गया है। मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य आयुक्तों की नियुक्ति नहीं होने से आयोग का कामकाज ठप है। प्रतुल ने कहा कि सरकार पारदर्शिता की बात करती है, लेकिन वास्तव में आयोग को निष्क्रिय रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) लागू होने के बाद भी यूपीए शासन में इसका सबसे अधिक दुरुपयोग और दमन हुआ। जब-जब आरटीआई के माध्यम से कांग्रेस के शासनकाल क...