बिजनौर, अक्टूबर 13 -- अटैक आन करप्शन आरटीआई एसोसिएशन के बैनर तले सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की बीस वीं वर्षगांठ बढ़ापुर के रामलीला मैदान में मनाई गई। रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित अटैक आन करप्शन आरटीआई एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से सभी को जानकारी लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरटीआई कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। आरटीआई मांगना सभी का मूल अधिकार है इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार शर्मा व संचालन मास्टर नौशाद ने किया। इस मौके पर विपिन त्यागी,जमाल अहमद,बलराज दीक्षित योगेश कुमार, मोहम्मद अकरम ,मनोज कुमार, शराफत हुसैन,नाजिम सागर आदि ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...