रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को 'प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में सूचना अधिकार अधिनियम-2005 की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम से प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विषय विशेषज्ञ प्रो. राकेश कुमार पांडेय व प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह ने किया। छात्राओं साजिया बी, सावीन जहां और निकिता कोरी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि रश्मि तिवारी और पूजा रस्तोगी ने स्वागत गीत गाया। संगोष्ठी की संयोजक प्रो. हेमलता सैनी ने विषय प्रवर्तन किया। प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं को सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। मुख...