सिमडेगा, मई 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सूचना के अधिकार अधिनियम से संबंधित बैठक की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में डीसी ने आरटीआई अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की और सभी लंबित मामलों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई हर सूचना का जवाब नियमानुसार समय पर दिया जाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता बरतने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी विभागों प्रमुखो को अपने-अपने कार्यालय परिसरों में सूचना बोर्ड स्थापित करने का निर्देश दिया, जिससे आम नागरिकों को योजनाओं, निविदाओं, जनशिकायतों आदि से जुड़ी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सूचना बोर्डों के म...