सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विस की प्रत्युक्त समिति बुधवार को जिले के भ्रमण में पहुंची। समिति के सभापति सह विधायक सरयु राय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों को सेवा का गारंटी अधिनियम 2011 और सूचना अधिकार अधिनियम का पालन करने का निर्देश दिया गया। सभापति सह विधायक सरयु राय ने सभी कार्यालय परिसर में सेवा की गारंटी अधिनियम से संबंधित सूचना पट लगाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावे सूचना अधिकार अधिनियम के तहत भी सभी व्यक्तियों को समय पर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों में सूचना अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन एवं आवेदनों के निष्पादन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में वन विभाग की समीक्षा के क्रम में वन अधिनियम के संबंध मे...