सिमडेगा, फरवरी 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सूचना भवन में शुक्रवार को प्रेस गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार, डीआईओ गौरव कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीआरओ पलटू महतो ने की। गोष्ठी में डिजिटल युग में समाज की जागरूकता के लिए न्यू मीडिया की भूमिका विषय पर चर्चा की गई। मौके पर डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया सूचना का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सिर्फ सूचना के आदान प्रदान के लिए नहीं बल्कि सूचना से संबंधित विषय पर पुर्ण जानकारी देने के लिए भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के सही उपयोग से समाज को नई दिशा दी जा सकती है। कार्यक्रम को एसपी सौरभ कुमार ने भी संबोधित करते हुए मीडिया में डिजिटल युग के संबंध में प...