प्रयागराज, सितम्बर 13 -- यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षकों-कार्मिकों का विवरण, जिओ लोकेशन अपडेट करने के साथ ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वेबसाइट upmsp.edu.in पर विद्यालय लॉग-इन के अन्तर्गत प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल प्रोफाइल को अद्यतन सूचना के अनुसार अपडेट किया जाना अनिवार्य है। स्कूल प्रोफाइल के तहत अवस्थापना सुविधाएं, मान्यता, मान्य वर्ग/विषय, कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों का विवरण भरा जाना है। सचिव ने साफ किया है कि शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री की कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा के मद्देनजर इन विवरणों को अविलम्ब अद्यतन एवं सत्यापित करना आवश्यक है। लि...