मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मीनापुर के राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव के विरुद्ध अभियोजन पक्ष की ओर से सूचक के अलावा अन्य कोई गवाह विशेष कोर्ट (एमपी/एमएलए मामले) में नहीं पहुंचा। विधायक पर विधानसभा चुनाव-2010 में नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। विशेष कोर्ट ने बुधवार को अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही की प्रक्रिया बंद कर दी। इससे पहले बुधवार को मुन्ना यादव ने विशेष कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराया। उन्होंने अपने को निर्दोष बताया। विशेष कोर्ट में गुरुवार को भी मामले की सुनवाई होगी। पूर्व मंत्री रामविचार राय व मुन्ना यादव पर हुई थी एफआईआर : विस चुनाव में आचार संहिता कोषांग में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह तत्कालीन उपश्रमायुक्त आदित्य राज ने एक अक्टूबर 2010 क...