नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) बाजार सूचकांक में रीट (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) को शामिल करने के लिए उद्योग के साथ बातचीत करेगा। इस कदम से इन निवेश साधनों के लिए नकदी काफी बढ़ने की उम्मीद है। पांडेय ने कहा, सेबी सूचकांक में रीट को शामिल करने में मदद के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ काम करेगा। रीट ऐसी कंपनियां हैं, जिनके पास रियल एस्टेट का स्वामित्व है और जो उनका संचालन करती हैं। ये कंपनियां निवेशकों को महंगी रियल एस्टेट संपत्ति खरीदने और लाभांश आय कमाने का मौका देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...