मोतिहारी, जनवरी 11 -- जिले की धनौती व अन्य छोटी बड़ी नदियों के संरक्षण से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। जीव जंतु व मानव जीवन की सुरक्षा चक्र दुरुस्त रहेगी। स्थानीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आधार इन नदियों में अविरल जल की धार प्रवाहित हो, इसके लिए सरकारी स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है। मोतिहारी के प्रगतिशील किसान व किसानश्री ललन प्रसाद शुक्ला ने बताया कि प्रकृति की अनुपम उपहार के रूप में मिली इन नदियों के लगातार सिकुड़ते जाने से हो रही नुकसान के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाना होगा। वर्षों से उपेक्षा की शिकार हो चुकी नदियों की सफाई पर फोकस करने की जरूरत है। सिल्टेशन,जलकुंभी व नदी में उपजे झाड़ झंखाड़ को हटाकर अविरल जल प्रवाह के लिए उपाय करने होंगे। अतिक्रमण से सिमट रही नदियों को पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर इसे पुनर्जीवित करने के लिए सरकार को कदम उठाने हों...