प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज। जिले में धरती की कोख धीरे-धीरे सूख रही है। यहां पर 200 फीट की गहराई में खुदाई के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। इस बात की तस्दीक लघु सिंचाई विभाग के आंकड़े करते हैं। पानी न मिलने के कारण यहां से मध्यम गहरी बोरिंग के लिए प्रस्ताव बेहद कम हैं। सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस बार जिले में पांच सौ नलकूप लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पिछले वर्षों की तुलना करें तो हर बार आंकड़े कम होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत गत वर्ष 700 स्थानों को चिह्नित कर प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन खुदाई के बाद महज 314 स्थानों पर ही जल मिला। ऐसे में मध्यम लघु नलकूप आधे से कम ही स्थापित हो सके थे। सहायक अभियंता लघु सिंचाई गौरव कुमार ने बताया कि इस बार पांच सौ मध्यम लघु नलकूप का प्रस्ताव भेजा गया है। दर...