बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। राप्ती मुख्य नहर पिपरी गांव से लालनगर तक करीब 20 किमी दायरे में दोनों पटरियों पर वन विभाग की ओर से पौधरोपण किया गया था। देखभाल न होने के चलते सभी पौध पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। लाखों रुपये खर्च कर ट्री-गार्ड भी चोरी हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पौधरोपण के समय बरती गई खानापूर्ति से पौधे नष्ट हो गए हैं। नहर पटरी के दोनों ओर पटरियों पर आम,पीपल,पाकड, बरगद,कदम,कंजी सहित कई तरह के पौधे रोपित किए गए थे। देखरेख के अभाव में अधिकांश पौधे सूख गए हैं। वहीं पौधों की सुरक्षा को लगाए गए ट्री गार्ड गायब हो गए हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखा। सिंचाई के अभाव में अधिकतर पौधे सूख गए। वहीं अधिकांश पौधों को अराजक तत्वों ने नष्ट कर दिय...