बेगुसराय, मई 17 -- बेगूसराय/बछवाड़ा, हिटी। गर्मी के मौसम के बीच जिले में भूगर्भीय जलस्तर नीचे जाने लगा है। जिले का औसत भूगर्भीय जलस्तर 21 फीट आठ इंच है। सबसे अधिक नीचे बेगूसराय व मंसूरचक प्रखंड में 23 फीट एक इंच नीचे है। बखरी में 19 फीट दो इंच, बलिया में साढ़े 22 फीट, बरौनी में 22 फीट दो इंच, भगवानपुर में 21 फीट दस इंच, वीरपुर में 21 फीट सात इंच, चेरियाबरियारपुर में 21 फीट दस इंच, छौड़ाही में 19 फीट सात इंच, डंडारी में 22 फीट आठ इंच, गढ़पुरा मं साढ़े 21 फीट, खोदावंदपुर में 21 फीट दो इंच, मटिहानी में 21 फीट दो इंच, नावकोठी में 22 फीट आठ इंच, साहेबपुरकमाल में 22 फीट पांच इंच, शाम्हो में 20 फीट आठ इंच जबकि तेघड़ा में 21 फीट एक इंच नीचे है। भूगर्भीय जलस्तर नीचे चले जाने के कारण जिले के ज्यादातर तालाब, पोखर, पाइन में पानी बहुत कम हो गया है। कई ...