बिजनौर, फरवरी 13 -- मंडावली थाना क्षेत्र में आम के सुखे पेड़ों की परमिशन की आड़ में हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से कुल्हाड़ा चलाया जा रहा है, आरा मशीनों की नियमित चैकिंग नहीं होने के कारण आम के हरे पेड़ों की लकड़ी बेरोकटोक बेचे जाने के धंधे में वन विभाग की मिलीभगत हर किसी की जुबान पर है। थाना क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में काली माता के मंदिर के पीछे आम के हर-भरे करीब 30 पेड़ों में से 5-6 पेड़ों के सूखने पर उनको काटने के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन अनुमति की आड़ में ठेकेदार ने सूखे पेड़ों के बजाए हरे भरे पेड़ों पर ही आरा चला दिया। जबकि सूखे पेड़ अपनी जगह खड़े दिखाई दिए हैं। इस धंधे में पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत का आारोप है। नियमानुसार आम के उन्हीं पेड़ों को अनुमति लेकर काटा जा सकता है, जो सूख चुके हों या उन पर फल न लगते हों। लेकिन इसकी आड़ में कुछ पेड...