लातेहार, जुलाई 11 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला स्थित होटल के संचालक मनोज कुमार ने रेंजर को लिखित आवेदन देकर फॉरेस्ट कॉलोनी के वर्षों पुराने सूखे पेड़ को अविलंब कटवाने की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में मनोज ने कहा कि सूखे पेड़ की जड़ें सड़ गई हैं। इससे वह गिरने के कगार पर है। चूंकि पेड़ के पास ही यात्री शेड है, जहां कई यात्री रुककर वाहनों की प्रतीक्षा करते हैं। वहीं कई पर्यटक-राहगीर भी रोड के किनारे से पैदल गुजरते हैं। यदि ऐसे में वह पेड़ अचानक टूटकर गिर जाता है, तो वहां कभी भी बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति होने की प्रबल संभावना है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सूखे और झुके हुए पेड़ को अविलंब कटवाना जरूरी है। इस संबंध में प्रभारी वनपाल रामकुमार ने सूखे पेड़ को बहुत जल्द कटवाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...