गोपालगंज, नवम्बर 13 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवा-कुचायकोट पथ पर गुरुवार की दोपहर सूखे पेड़ की एक बड़ी टहनी अचानक सड़क पर गिर गई। इससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। आसपास के लोगों ने मिलकर सड़क पर गिरी टहनी को हटाया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका। जानकारी के अनुसार भठवां मोड़ से कुचायकोट की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एक सूखा आम का पेड़ है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से इसे हटाने की मांग की थी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच गुरुवार को पेड़ की एक बड़ी टहनी अचानक टूटकर सड़क पर गिर पड़ी। गनीमत रही कि टहनी किसी वाहन या राहगीर पर नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने प्रशासन से सूखे पेड़ को जल्द हटवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...