सुल्तानपुर, मई 2 -- रेभार, संवाददाता। जेठ माह की तपिश शुरू हो गई है। लगातार चढ़ते पारे से गर्मी जीव-जंतुओं को सताने लगी है। ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश तालाब सूखे पड़े हैं। पानी के लिए जंगली जानवर भटक रहे हैं। वहीं, सूखे तालाबों में पानी भरवाने की कोई योजना नहीं बनी है। जल संरक्षण के तहत ब्लॉक के सभी गांवों में तालाब बनवाया गया है। पिछले सितम्बर माह में हुई जोरदार बारिश में सभी तालाब पानी से भर गए थे। लेकिन तेज धूप के कारण चढ़ते पारे से तालाब सूखते जा रहे हैं। पशु पक्षी और अन्य जीव जंतुओं के सामने अब पानी का संकट शुरू हो गया है। आबादी से दूर खोदे गए अधिकांश तालाब पूरी तरह से सूख चुके हैं। ब्लॉक क्षेत्र के फूलपुर, जमोली, दक्खिनवारा आदि गांवों के तालाबों में धूल उड़ रही है। नीलगायों क़ो गांवों के आसपास पानी के तलाश में भटकता देखा जा रहा है। यदि आ...