सहरसा, जून 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में सहरसा पुलिस सूखे नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। स्मैक, गांजे के अड्डे पर लगातार छापेमारी की जा रही है। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सूखे नशे के रूप में स्मैक, गांजे का कारोबार बढ़ा है। इसके अलावा कोडिन युक्त कफ सिरप का भी नशे के रूप में धडल्ले से कारोबार हो रहा है। बीते कई दिनों से सहरसा पुलिस एंटी नारकोटिक्स अभियान चला रही है। इस दौरान लाखों रूपए कीमत का स्मैक बरामद किया जा चुका है। साथ हीं कई कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक स्थित मवेशी बधान समीप 6.35 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जबकि तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं मुख्य कारोबारी दिव्यांग अमित भागने मे सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इससे पहले बिहरा थाना ...