कटिहार, अक्टूबर 13 -- नीरज कुमार, कटिहार, निज प्रतिनिधि स्मैक, गांजा जैसे सूखे नशे की लत का शिकार युवा वर्ग तेजी से हो रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने खासकर स्मैक की बढ़ती तस्करी व कम उम्र के लड़कों के इसकी चपेट में आने को लेकर चिंता भी जताई है। नशा मुक्ति को लेकर काम करने वाली कुछ संस्थाओं ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसके दुष्प्रभाव से संबंधित रिपोर्ट सौंपकर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। सूखे नशे की तस्करी को लेकर कटिहार ट्रांजिट रूट बनता जा रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों खासकर मणिपुर व कूच बिहार मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट प्वाईंट बनता जा रहा है। एनएच के रास्ते मालवाहक वाहनों व कंटेनर में छुपाकर स्मैक व गांजा के खेप की तस्करी की जा रही है। सूखे नशे की तस्करी एनएच के रास्ते कटिहर होकर राज्य के दूसरे शहरों सहित अन्य राज्यों तक...