बांका, जुलाई 4 -- बांका,निज संवाददाता। बांका जिले में शराबबंदी के बाद से युवाओं का एक बड़ा तबका सूखे नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहा है।इस दलदल से बचने के लिए उन्हें ना तो सामाजिक और ना तो प्रशासनिक सहायता मिल पा रही है।यहां के युवा वर्ग को सफेद जहर के नशे के लती बनाने में ड्रग्स माफिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।सफेद पाउडर यानि कि ब्राऊन शुगर और स्मैक की पुड़िया बेचने वाले स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी अपना निशाना बना चुके हैं।इसके आदी हो चुके युवा वर्ग तनाव,अनिद्रा और अन्य मानसिक और आर्थिक परेशानियों के कारण अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो रहे हैं।क्षेत्र में बढ़ी बाइक चोरी से लेकर गृहभेदन तक के कारनामों को अंजाम देने में टीनएजर्स जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं।जोकि स्थानीय पुलिस प्रशाशन के लिए भी एक बड़ी चुनौती...