गाजीपुर, मई 17 -- खानपुर। सूखे तालाबों को भरवाने का फरमान भले ही सुना दिया गया हो लेकिन अभी तक किसी भी तालाब में पानी नहीं भरवाया गया है। पानी न होने से मवेशियों के साथ पक्षियों को काफी दिक्कत हो रही है। पशुपालकों के सामने अब समस्या खड़ी होने लगी है। जिससे निजात दिलाने के प्रयास कोई नहीं कर रहा है। सैदपुर विकास खंड में छोटे व बड़े मिलाकर करीब सैकड़ो तालाब है। ढाई दर्जन से अधिक तो मनरेगा के तहत अमृत सरोवर बने हैं। इसके बाद भी इनमें पानी नहीं हैं, पानी न होने से सबसे ज्यादा समस्या मवेशियों को हो रही है। तहसील क्षेत्र में एक दो गांव छोड़ किसी भी तालाब में पानी नहीं है। इनको भरवाने के लिए पंचायत राज, लघु सिचाई व जल निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन एक भी विभाग इसमें आगे नहीं आ रहा है। शासन का आदेश है कि अगर नहर नहीं है तो नलकूपों से तालाबो...