गंगापार, जून 22 -- प्रचंड गर्मी से झुलसते आम जनजीवन को आखिरकार राहत मिल ही गई। मानसून की शुरुआती बारिश ने जहां लूं की तपिश को कम कर सुकून पहुंचाया, वहीं सूखे पड़े तालाबों में भी नई जान फूंक दी। बीते तीन दिनों की रुक रुक कर बारिश के चलते भारतगंज कस्बे और आसपास के इलाके फिर से हरियाली की चादर ओढ़ने लगे हैं। कस्बे से सटे प्रमुख तालाब-पुराना सागर व फूलसागर तथा महंथ तालाब और गुरु का सागर मे पानी आने से कस्बेवासियों को राहत मिली है, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी पानी का इंतजाम हो गया है, जो लंबे समय से पानी की तलाश में भटक रहे थे। पुराना सागर तालाब, जो भले ही रेवेन्यू विलेज में मांडा खास के नाम दर्ज है, लेकिन इसकी देखभाल व उपयोग भारतगंज कस्बे के लोग प्राचीन काल से करते आ रहे हैं। उक्त तालाब के उत्तरी छोर पर कस्बे के सेठों द्वारा बनवाए गए कई प्रा...