मुरादाबाद, जून 28 -- निर्धारित समय से थोड़ा पहले ही मुरादाबाद में अपनी एंट्री करा देने वाले मानसून पर छाई सुस्ती के चलते बने सूखे के हालात के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कल सोमवार और मंगलवार को भी कई जगहों पर मध्यम से तेज बौछारें पड़ने की संभावना जाहिर की गई है। पिछले करीब एक हफ्ते से मुरादाबाद में बारिश की गतिविधियां नहीं के बराबर हो रही हैं। बारिश न होने से शहरवासी भयंकर गर्मी और उमस से बेहाल हैं वहीं, कृषि के क्षेत्र से जुड़े लोगों की बेचैनी धान की फसल बोने के लिए मौसमी परिस्थितियां अनु...