मिर्जापुर, जून 14 -- लहगंपुर, हिन्दुस्तान संवाद l लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत उत्तर देवरी गांव निवासी 40 वर्षीय मल्लु की सूखे कुएं में गिरने से शुक्रवार की आधी रात में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को सुबह पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवरी उत्तर गांव निवासी 40 वर्षीय मल्लु पुत्र स्व. डंगर अपनी बकरियों के पास सोये थे l रात में लघुशंका के लिए उठे l घर के पास में स्थित सूखे कुएं में गिर गए। परिजनों को जानकारी होने पर सूखे कुएं से युवक को निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी । मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजन रोने बिलखने लगे। परिजनों की सूचना पर पहुंचे लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के च...