नोएडा, फरवरी 18 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सूखे कचरे से प्लास्टिक, पॉलीथिन और कागज को अलग कर पुन: उपयोग में लाने के लिए पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) किया जाएगा। इसके लिए औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-12 में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफसी) स्थापित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पर्यावरण और शिक्षा केंद्र के बीच समझौता हो चुका है। इस सेंटर की क्षमता पांच टीपीडी (टन प्रतिदिन) होगी। इससे कूड़ा निस्तारण की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो जाएगा। भविष्य में इस तरह के और संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता के मामले में अव्वल बनाने के लिए प्राधिकरण ने शत प्रतिशत कूड़े के निस्तारण की योजना बनाई है। घरेलू कूड़े को अलग करके क्या-क्या उत्पाद बनाए जा सकते हैं। इसके लिए पूर्व में रुचि की अभिव्यक्ति जारी कर इच्छुक कंपनियों को आमं...