हाजीपुर, अक्टूबर 20 -- पोखर में पानी नहीं रहने के कारण महापर्व का अनुष्ठान करने के लिए व्रतियों को खोजने पर रहे जलाशय महुआ,एक संवाददाता। गांव के कई पोखर और तालाब इस बार भी सूखे रह गए। पानी की कमी और घाट गंदे होने के कारण व्रतियों को महापर्व छठ का अनुष्ठान करना मुश्किल होगा। इसके लिए वे परेशान चल रही है और महापर्व का अनुष्ठान करने के लिए जलाशय की तलाश में है। महुआ प्रखंड की शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत अख्तियारपुर मिडिल स्कूल के पास की पोखर में इस बार पानी नहीं भर पाया। जिसके कारण यहां वहां पर छठ का अनुष्ठान करने वाले व्रतियों को जलाशय का तलाश करना पड़ रहा है। रविवार को लोगों ने बताया कि एक तो यह पोखर काफी गंदा है और इसमें घास फूस उगा हुआ है। पानी नहीं रहने के कारण यहां महापर्व छठ का अनुष्ठान करना मुश्किल होगा। इसके लिए जलाशय की तलाश की ...