बरेली, जून 7 -- हिन्दुस्तान ने दो-दो साल से सूखे पड़े अमृत सरोवर की बदहाली की तस्वीर दिखाई तो प्रशासन एक्शन में आ गया। डीएम ने बरेली के सूखे 49 अमृत सरोवर की खामियां दूर कराने के लिए अमृत धारा अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीडीओ से सूखे अमृत सरोवर की रिपोर्ट तलब की। शुक्रवार शाम तक ब्लॉक के अधिकारियों ने सभी 49 सूखे अमृत सरोवर की फोटो सहित रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी। जल को संरक्षित करने के लिए अमृत सरोवर का निर्माण किया गया था। 10 से 25 लाख तक की रकम एक अमृत सरोवर के निर्माण पर खर्च की गई। अमृत सरोवर के निर्माण में तकनीकी खामियां कर दी गईं। अमृत सरोवर में पानी के आने के स्रोत बंद कर दिए। बांउड्री ऊंची कर दी गई। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दो साल से सेटेलाइट के जरिए अमृत सरोवर का परीक्षण कर रहा था। यूपी में 2871 अमृत सरोवर ऐसे पाए गए जि...