बहराइच, जून 6 -- बाबागंज, संवाददाता। खरीफ का सीजन शुरू हो गया और पानी का इंतजाम नहीं हो पा रहा। नहरें सूखी पड़ी हैं। ट्यबवेल खराब हैं। ऐसे में किसान हलकान हैं। धान की नर्सरी लगाने का यह पीक सीजन है। किसानों का कहना है कि हर साल यह समस्या होती है मगर समय रहते विभाग अपनी तैयारी नहीं करते हैं। ब्लाक नवाबगंज के किसानों की सिंचाई के मुख्य साधन चौधरी चरण सिंह सरयू पंप नहर है। यह नही सूखी है। पानी न छोड़े जाने से किसानों के सामने धान की नर्सरी डालने की बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। मार्च से बंद पड़ी नहर जून के पहले पहले सप्ताह तक सूखी पड़ी है। 10 फ़ीसदी साधन संपन्न किसान अपने खेतों में धान की नर्सरी पंप सेट अथवा ट्यूबवेल से लगा चुके हैं । लेकिन अधिकतर किसान अभी नहर अथवा बादल के भरोसे बैठे हैं। सामान्य किसानों का कहना है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं ...