अमरोहा, जुलाई 31 -- बिजनौर गंगा बैराज से शुरू हुई मध्य गंगा नहर परियोजना फेस टू में लंबे अंतराल के बाद चौथे ट्रायल के दौरान पानी छोड़ा गया है। पानी क्षेत्र के गांव पीठखेड़ा में सूखी नहर में पहुंच गया है। किसानों संग ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। गौरतलब है कि क्षेत्र के लोगों व किसान संगठनों द्वारा बीते काफी समय से मध्य गंगा नहर परियोजना में पानी छोड़े जाने की लगातार मांग की जा रही थी l बुधवार शाम नहर में पानी आने के बाद ग्रामीण एवं किसान उत्साहित नजर आए। दूर दराज क्षेत्र से भी लोग नहर में पानी देखने के लिए पहुंचे l फिलहाल सिंचाई विभाग द्वारा नहर में 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे करीब 150 से अधिक गावों के लोगों को लाभ मिलेगा। बताया जाता है कि बिजनौर से लेकर बदायूं तक लोगों को सिंचाई के लिए मध्य गंगा नहर का निमार्ण कराया गया थ...