अयोध्या, जून 2 -- अमानीगंज ,संवाददाता। शारदा सहायक डबल नहर में पानी न होने से किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है धान की नर्सरी डालने का समय है लेकिन नहर में पानी न होने से किसान अपनी फसल की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नहर में पानी न होने से बच्चों ने उसे खेलने का मैदान बना लिया है। छुट्टी के दिनों में बच्चे सूखी नहर में गुल्ली- डंडा और क्रिकेट खेल रहे हैं। शारदा सहायक डबल नहर मवई रुदौली अमानीगंज और मिल्कीपुर होते हुए जनपद सुल्तानपुर की ओर जाती है। यह नहर लाखों किसानों की खेती का आधार है। जिससे हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है मई के अंतिम सप्ताह एवं जून के प्रथम सप्ताह में ही नर्सरी डालने का उपयुक्त समय है। पानी की कमी से किसानों के उड़द गन्ना एवं सब्जी खेती के साथ-साथ धान की नर्सरी भी प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के क...