मैनपुरी, नवम्बर 26 -- रबी सीजन के बीच किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में लोअर गंग नहर ढंढौस व अन्य रजवाह पूरी तरह सूखे पड़े हैं, जिससे कई बीघा भूमि की सिंचाई प्रभावित हो गई है। नवंबर माह समाप्त होने को है लेकिन नहरों में पानी न आने से किसान चिंतित हैं और अपने खेतों की जुताई, बुवाई व फसलों की बढ़वार को लेकर परेशान हैं। तहसील क्षेत्र के कुरसंडा और समान कृपालपुर माइनर में लंबे समय से पानी नहीं पहुंच रहा, जिसके कारण गेहूं, चना, मसूर और सब्जियों की बुवाई पर सीधा असर पड़ रहा है। किसान बताते हैं कि ट्यूबवेल से सिंचाई करना महंगा पड़ रहा है, जबकि बिजली और डीजल की बढ़ती कीमतों ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। गांवों के किसान रोज नहर पटरी पर पानी आने की उम्मीद में जाते हैं लेकिन अब तक कोई संकेत नहीं मिला है। ...