रुडकी, दिसम्बर 9 -- सर्दियों का मौसम हेल्दी सीजन माना जाता है, लेकिन सूखी ठंड की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज एकाएक बढ़ गए है। बच्चों से लेकर बड़ों तक ठंड से बीमार हो रहे हैं। मंगलवार को रुड़की सिविल अस्पताल में सर्दी, जुकाम और बुखार के 150 से अधिक मरीज पहुंचे। मानसून जाने के बाद से एक बार भी बारिश नहीं हुई। बारिश न होने की वजह से सूखे जैसी स्थिति हो रही है। जबकि मौसम में ठंडक लगातार बढ़ रही है। बारिश न होने की वजह से सूखी ठंड पड़ रही है। स्वास्थ्य के लिए सूखी ठंड बेहद नुकसान दायक होती है। मंगलवार को अस्पताल में सुबह 10 बजे के बाद मरीजों की पर्चा काउंटर पर लंबी कतार लग गई। इन मरीजों में अधिकांश मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के आ रहे हैं। सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीतिश कुमार ...