चम्पावत, मई 26 -- चम्पावत। पर्यटक सीजन में जिले के सूखीढांग-श्यामलाताल क्षेत्र में आये दिन बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से पम्प न चलने से श्यामलाताल कांडा बृजनगर पंम्पिग योजना से पानी न मिलने से क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया है। जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल श्यामलाताल, कांडा,बांजा,पपनाडीं,कल्थर,जौल,केलाबाग, इंटर कालेज परिसर,चामा, पीडब्ल्यूडी बंगला परिसर, बूम वन राजि परिसर, तिमला, बमनजौल, बृजनगर बाजार, आमखकरक, कटूजापानी समेत तमाम तोकों की तीन हजार की आबादी भीषण पेयजल संकट झेल रही है। हवा तूफान थोड़ी सी बारिश में बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं, स्नातक, स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को बिजली कटौती से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इधर विद्युत से संबंधित कार्य नहीं हो ...