चम्पावत, अगस्त 26 -- सूखीढांग में राष्ट्रीय राजमार्ग डेढ़ घंटे बंद के लिए बंद रहा। जबकि टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क भी करीब दो घंटे के लिए बंद रही। बारिश से दोनों सड़कों में बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को सूखीढांग के टिपनटॉप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग डेढ़ घंटे तक बंद रहा। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सूखीढांग में तड़के करीब पांच बजे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क में गिर गया। इससे यहां से आवाजाही बंद हो गई। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे सड़क पर आए मलबे को हटाया जा सका। आवाजाही शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। इधर टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क भी करीब दो घंटे के लिए बंद रही। पहाड़ी क्षेत्र में...