बिजनौर, अगस्त 14 -- सूखा स्रोत में अचानक आए ऊफान से भूमि कटान शुरू हो गया। जिसके चलते सूखा स्रोत के इर्दगिर्द बसे लोगों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को अपराहन पहाड़ों पर तेज बारिश के बाद अचानक बरसाती सूखा स्रोत नदी में तेजी से पानी बहने लगा तथा देखते ही देखते ऊफान आ गया। पानी के तेज बहाव को देखकर सूखा स्रोत के इर्दगिर्द बसे लोगों की चिंता बढ़ गई है। पानी के तेज बहाव से पुराना कालागढ़ स्थित सूखा स्रोत में दो जगह पर भारी कटाव हो रहा है। एक मकान का कुछ हिस्सा भूमि कटान की जद में आ गया है। जबकि दूसरे स्थान पर पुराना कालागढ़ स्थित मस्जिद के पास तेजी से भूमि कटाव हो रहा है। इससे इतर दूरदर्शन केंद्र भवन के पीछे चाहर दीवारी की जड़ के करीब पानी की तेज धारा बह रही है। शीघ्र ही ध्यान नहीं दिया गया तो दूरदर्शन केंद्र भवन के भूमि कटान की जद में आने की स...