बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- खुर्जा नगर पालिका क्षेत्र में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पालिका के कर्मियों द्वारा कई मोहल्लों में पहुंचकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं मंगलवार को नगरपालिका के सफाई इंस्पेक्टर रोबिन कुमार टीम के साथ दर्जनभर से अधिक मोहल्लों में पहुंच गए। जहां उन्होंने लोगों से अपील करते हुए सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करने की अपील की गई। साथ ही अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करने और कूड़ेदान का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया। इसमें विवेक कुमार समेत अन्य कर्मी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...