बेगुसराय, अगस्त 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को वार्ड संख्या-चार, पांच एवं 18 में क्रमशः कैलाशपुर, कमरूद्दीनपुर एवं सिहमा में सूखा राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान कुल 1400 पैकेट राहत सामग्री वितरित की गई। राहत वितरण कार्य का नेतृत्व मुख्य पार्षद पिंकी देवी कर रही थीं। इन सूखा राहत पैकेटों में चूड़ा, शक्कर, बिस्कुट, मोमबत्ती, माचिस सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां शामिल थीं। ताकि बाढ़ प्रभावित परिवार अपनी तात्कालिक जरूरतें पूरी कर सकें। राहत का पैकेट पाकर बाढ़ पीड़ितों ने खुशी का इजहार किया। पैकेट लेने के बाद लग रहा था कि भूख से परेशान पीड़ितों के उदास चेहरों पर खुशी की मुस्कान लौटी आयी हो। साथ ही निगम प्रशासन के साथ मुख्य पार्षद पिंकी देवी इसके लिए विशेष रूप से बधा...