बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। मटिहानी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़ा बड़ा सूखा पेड़ अब हादसे का कारण बनने लगा है। बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे पेड़ की एक भारी टहनी अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई। संयोग रहा कि उसी समय गुजर रहे दो बाइक सवार बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस सड़क के किनारे यह सूखा पेड़ खड़ा है, उसी रास्ते से केवाईपी केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय, बुनियादी केंद्र, पशु अस्पताल, मटिहानी व्यापार मंडल का गोदाम, बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम, मनरेगा कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण दफ्तर स्थित है। प्रतिदिन दर्जनों लोगों का आवागमन होता है। सूखे पेड़ के बगल से बिजली का तार भी मात्र 10 फीट की दूरी पर गुजरता है। लोगों ने आश...