कोडरमा, जुलाई 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-कोवाड़ मुख्य पथ पर शुक्रवार को घाघडीह के समीप एक सूखा विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा, जिससे वहां से गुजर रहे राहगीर और वाहन चालक बाल-बाल बच गए। सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति या वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रही। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पेड़ को काटकर सड़क से हटाया और मार्ग पर आवागमन बहाल कराया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे कई पुराने और सूखे पेड़ खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से ऐसे पेड़ों की जल्द कटाई कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 09 मई 2024 को जयनगर-झुमरीतिलैया मुख्य मार्ग पर खेशकरी अक्तो नदी पुल के पास एक सूखा पेड़ बाइक पर गिरने ...