कौशाम्बी, जुलाई 2 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाधाम थाना अंतर्गत देवीगंज बाजार के अलीपुर जीता मार्ग पर बीओबी ब्रांच के पास बुधवार की सुबह विशालकाय सूखा पीपल का अचानक गिर गया। इससे पास स्थित एक गुमटी व विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई भी राहगीर पेड़ की जद में नहीं आया। बुधवार सुबह पीपल का एक बड़ा पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया। पेड़ ने पहले पास से गुजरे विद्युत तार को को अपनी जद में लिया इसके बाद बगल स्थित गुमटी के ऊपर जा गिरा। पेड़ के गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर हड़कंप मच गया। जिस वक्त विशालकाय पीपल का पेड़ सड़क की ओर गिरा उस वक्त देवीगंज से अफोई प्रेमनगर जा रहा एक ई-रिक्शा जा रहा था। उसमें लगभग आधा दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। घटना में बाल-बाल बचे लोगों ने मां शीतला का धन्यवाद ज्ञापित किया। घटना में गुमटी सहित विद्युत तार क्...