कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहरी क्षेत्र में नल,जल योजना का हाल बेहाल है। जलापूर्ति के लिए बनाया गया गया अधिकांश जलमीनार सूखा पड़ा है। जलापूर्ति का लाभ लोगों को नहीं मिल पाने के कारण शहरी क्षेत्र में जार वाले पानी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। बुडको के माध्यम से शहर के कुछ इलाकों में इक्का दुक्का घरों में ही सही जलापूर्ति तो की गई लेकिन हाल के कुछ दिनों से वहां भी जलापूर्ति अलग अलग कारणों से ठप पड़ी हुई है। बताते चलें कि जिले के भूमिगत जल में आयरन की मात्रा अपने मानक से अधिक है। लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। 30 फीट से अधिक गहराई में ही बोरिंग किए जाने से कुछ हद तक आयरन की कम मात्रा पेयजल में रहती है। हालत यह है कि घरों में लगाया गया आरओ भी आयरन की अधिक मात्रा होने के कारण रह रहकर जाम हो जाता है। शहरी क्षेत्र के 4...