भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। पुलिस मुख्यालय और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भागलपुर जिले के सभी थानों की पुलिस ने सूखा नशा के खिलाफ बुधवार को सघन छापेमारी की है। देर शाम शुरू हुई छापेमारी से नशेड़ियों और स्मैकरों में हड़कंप मच गया। सभी इधर-उधर जान बचा कर भागे। छापेमारी अभियान के दौरान तीन से चार थानों की पुलिस एकजुट होकर नशेड़ियों के जुटान स्थल पर पहुंच रही थी। ततारपुर इलाके में जब्बारचक, काजवलीचक, कोतवाली इलाके के लहेरी टोला, जोगसर के बूढ़ानाथ घाट, बरारी थाना क्षेत्र के गंगा घाट, तिलकामांझी के हवाई अड्डा आदि जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की है। छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पदाधिकारियों ने बातया कि इस तरह का अभियान निरंतर चलाया जाएगा और सूखे नशे का सेवन करने वाले लोगों पर अब नकेल कसी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...