मोतिहारी, अगस्त 2 -- चिरैया। चिरैया प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने किया। धरना में शामिल पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, राजद के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव व पूर्व जिला अध्यक्ष बच्चा यादव ने कहा कि सावन का महीना बीत रहा है। लेकिन अभी तक वर्षा नही हुई है। खेतों में दरारें पड़ गई है। किसान मायूस हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...