भभुआ, नवम्बर 29 -- नहर पथ में कई जगहों पर हाई वोल्टेज तार से सटी हैं पेड़ों की हरी डालियां फाल्ट होने पर रामपुर और भगवानपुर प्रखंडों में बाधित हो जाती है बिजली (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में लटकीं हरे पेड़ों की डालियों की छंटाई सूखा मौसम में भी नहीं किया जा रहा है। इस दिशा में न वन विभाग और न विद्युत बोर्ड पहल कर रहा है। इससे भगवानपुर और खजूरा विद्युत पावर सब स्टेशन के लिए खींचे गए 33 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से फाल्ट की आशंका बढ़ गई है। हालांकि अभी जाड़े का मौसम चल रहा है। इस कारण फाल्ट की समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है। लेकिन, विद्युत बोर्ड के मिस्त्री का कहना है कि बरसात ऐसी समस्या अक्सर उत्पन्न होती है। तब उन्हें फाल्ट की तलाश कर मरम्मत करने में समय लग जाता है। उन्होंने बताया की इस तार...