नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-34 में रविवार को उद्यानिक और सूखे कचरे के संयत्र का शुभारंभ किया गया। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, सेक्टर-34 ने प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया है। इस संयंत्र शुभारंभ विधायक पंकज सिंह ने किया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष केके जैन बताया कि यह पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्लांट के माध्यम से बागवानी अपशिष्ट और सूखे कचरे का निस्तारण किया जाएगा। महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह नोएडा में इस प्रकार का पहला संयंत्र है। उद्यानिक कचरे का सेक्टर में ही निस्तारण कर खाद तैयार कर सकेंगे। इसका संचालन इन्वायरो केयर द्वारा किया जाएगा। विधायक पंकज सिंह ने आरडब्ल्यूए की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से चलने वाले ऐसे परियो...