हाथरस, मई 24 -- जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी, हाथरस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। समिति की सचिव/जिला पंचायत राज अधिकारी सुबोध जोशी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में बिन्दुवार प्राप्त की गयी प्रगति को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2025-26 में स्वच्छ शौचालय निर्माण लक्ष्य 5083 हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन करने जीरोपॉवर्टी में चयनित परिवारों को प्राथमिकता देते हुए पात्र लाभार्थियों की सूची प्रधान, सचिव, सहायक विकास अधिकारी (पं0) एवं खण्ड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर से जनपद स्तर पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। सामुदायिक शौचालय नियमित निर्धारित समय में ग्रामवासियों के उपयोगार्थ खुले रहें। सामुदायिक शौचालयों का संचालन एवं रख-रखाव शासनादेश में निहित व्यवस्था ...