नैनीताल, जुलाई 17 -- नैनीताल। सूखाताल वार्ड में स्वच्छता और जनसुविधा की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए वार्ड की सभासद गज़ाला कमाल ने क्षेत्र के सुलभ शौचालय का औचक निरीक्षण किया। शौचालय परिसर में लाइट की उचित व्यवस्था नहीं होने से नागरिकों को विशेषकर शाम और रात्रि के समय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सभासद ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त यह भी संज्ञान में लिया कि शौचालय निर्धारित समय से पहले बंद कर दिया जाता है जिससे आमजन को असुविधा हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शौचालय संचालन का समय पुनः निर्धारित कर उसे जनता के अनुकूल बनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि शौचालय पूरे निर्धारित समय तक खुला रहे। सभासद ने कहा कि सार्वजनिक शौचा...